Panchkula News: जिम्नास्टिक में लड़कों के अंडर-14 वर्ग में जालंधर रहा अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसीगुरदासपुर। 69वीं पंजाब अंतर जिला स्तरीय स्कूल खेल (जिम्नास्टिक मुकाबले) 2025-26 न्यू जिम्नेजियम हाल गुरदासपुर में करवाए गए। इसमें जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अनीता ने बताया कि यह खेल 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक करवाए गए। गुरदासपुर से हलका इंचार्ज रमन बहल ने बतौर मुख्य अतिथि और जिला शिक्षा अधिकारी (स) परमजीत ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत कर खेलों का आगाज किया। डीईओ परमजीत सिंह ने बताया कि खेलों में जिला स्तर पर विजेता अंडर-14, 17 और 19 लड़के/लड़कियों ने भाग लिया। फाइनल में विजेता खिलाड़ियों को एडीसी डाॅ. हरजिंदर सिंह बेदी ने ट्राॅफियां भेंटकर सम्मानित किया। लड़कों के अंडर-14 वर्ग में पहला स्थान जालंधर, अंडर-17 और 19 में जालंधर विंग ने पहला स्थान हासिल कया। दूसरा स्थान अंडर-14 में पीआईएस मोहाली और अंडर 17, 19 में पटियाला ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान अंडर 14, 17 और 19 में गुरदासपुर ने हासिल किया। लड़कियों के 14,19 वर्ग मुकाबले में पहला स्थान गुरदासपुर ने हासिल किया। 17 वर्ग में पटियाला की लड़कियों की टीम ने हासिल किया। 15 वर्ग में दूसरा स्थान अमृतसर व लुधियना ने हासिल किया। मौके पर इकबाल सिंह समरा, मुकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, वीना कुमारी, सुखविंदर कौर, कोच राकेश कुमार, सुनील कुमार, कश्मीर सिंह, विजय कुमार, अमित, जसबीर सिंह, विनोद कुमार, पंकज भनोट, सरबजीत सोहल, मनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, राजेश कुमार, जीवन कुमार, अनिल कुमार व अमन भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:43 IST
Panchkula News: जिम्नास्टिक में लड़कों के अंडर-14 वर्ग में जालंधर रहा अव्वल #JalandharToppedTheBoys'Under-14CategoryInGymnastics. #SubahSamachar