Jalore News: सायला में सुकड़ी नदी में डूबे 6 युवक, मौके पर मिली बोलेरो और जूते, एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी

जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के आसाणा सुकड़ी नदी में कुछ युवकों नदी में डूबने जानकारी सामने आई है। जिसमें आशंका का जताई जा रही है कि 6 युवक गाड़ी से नदी किनारे पहुंचे थे और नीचे उतरे और नदी के बहाव क्षेत्र की और गए पानी के साथ बह गए और उनकी गाड़ी और जूते मौके पर मौजूद है जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। नदी किनारे मिले जूतों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवकों की संख्या 6 थी। इसके साथ ही एक बोलेरो गाड़ी भी नदी किनारे खड़ी मिली है, जिसमें मोबाइल भी हैं। घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी टीम मौके पर पहुंचे पर मामले की जांच शुरू की। ये भी पढ़ें:Udaipur News:निजी स्कूल की छात्रा को जिम ट्रेनर ने बनाया शिकार, आरोपी फरार, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को हादसे की सूचना दी, जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ में लगा है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ युवक नदी के पास बोलोरो गाड़ी लेकर आए थे और नदी के बहाव क्षेत्र की ओर गए और उसके बाद पानी के साथ बह गए। सायला एसडीएम सूरजभान ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। इस सर्च ऑपरेशन के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने लोग थे, फिलहाल जांच और खोजबीन जारी है। टीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला सुबह फिर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalore News: सायला में सुकड़ी नदी में डूबे 6 युवक, मौके पर मिली बोलेरो और जूते, एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी #CityStates #Jalore #Rajasthan #SaylaSukdiRiver #SearchOperationContinues #AsanaSukdiRiver #Administration #RescueOperation #Sdrf #Ndrf #SaylaSdm #SubahSamachar