ईद मिलादुन्नबी: अलीगढ़ में आज निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी, ऊपरकोट में होगा जलसा, एएमयू में लगेगी प्रदर्शनी

पैगंबर मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाएगा। 5 सितंबर को शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकलेगा। ऊपरकोट में जलसा होगा। इसमें पैगंबर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर रोशनी डाली जाएगी। मस्जिदों और मोहल्लों में रंग-बिरंगी झालरों से सजावट की गई है। वहीं, एएमयू में मौलाना आजाद लाइब्रेरी में प्रदर्शनी लगेगी। 5 सितंबर सुबह 8:30 बजे डॉ. मोहम्मद अब्बास नियाजी की अगुवाई में सैयद कॉलोनी स्थित खानकाह नियाजिया से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकलेगा। यह निजामी पुलया, सर सैयद नगर, गोल्डन वाली गली, दोदपुर, मेडिकल रोड होते हुए खानकाह नियाजिया में समाप्त होगा। मदरसा फैजान मुस्तफा जोहरा बाग से मौलाना सैयद जमाल अहमद की अगुवाई में जुलूस निकलेगा। मस्जिद इरफान चिल्कौरा, निशात बाग मुस्तफा मस्जिद, रजा मस्जिद रजा नगर, मदरसा दावतुल हक रजा नगर, मस्जिद या गरीब नवाज चिश्ती नगर, मदरसा अरबिया अजहर उल उलूम जाकिर नगर, मस्जिद या रसूलुल्लाह गली नंबर 10 जीवनगढ़, मदरसा शमीम अहमद फैजान गरीब नवाज, मस्जिद नंबर 4 गली, मदरसा फैजान गरीब नवाज, नूरी मस्जिद केला नगर, मस्जिद एकता नग, मदरसा लुत्फिया अब्बास नगर से जुलूस निकलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ईद मिलादुन्नबी: अलीगढ़ में आज निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी, ऊपरकोट में होगा जलसा, एएमयू में लगेगी प्रदर्शनी #CityStates #Aligarh #Jalsa-e-muhammadi #EidMiladunnabi #AligarhNews #UpperCourtJamaMasjidAligarh #AligarhLatestNews #AmuNews #SubahSamachar