Jammu News: माहिरा टंडन ने किया उपराज्यपाल से मुलाकात

अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। छह वर्षीय माहिरा टंडन ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उपराज्यपाल ने विभिन्न नृत्य और प्रतिभा-खोज प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियों के लिए माहिरा को बधाई दी। इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू ए लैंड ऑफ हेरिटेज एंड लेजेंड्स खंड-1 नामक पुस्तक का विमोचन किया। इसे एमआईईटी जम्मू के प्रो. अजय खजूरिया ने लिखा गया है। उपराज्यपाल ने लेखक को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह पुस्तक जम्मू की जीवंत विरासत, परंपराओं और वास्तुशिल्प में गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी। इसके अलावा उपराज्यपाल ने डॉ. अनिला सिंह चाढ़क की पुस्तक रिश्तों के भीगे अखबार नामक पुस्तक का विमोचन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: माहिरा टंडन ने किया उपराज्यपाल से मुलाकात #Jammu #Administration #MeetingWithLG #SubahSamachar