Jammu News: दो माह से अगवा युवती का सुराग न लगने पर पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
प्रदर्शन के चलते कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतारप्रदर्शनकारियों ने जल्द ठोस कदम न उठाने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी संवाद न्यूज एजेंसी अखनूर। दो महीने पहले अगवा युवती का सुराग नहीं लगने पर मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने निर्दोष चौक को जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं, आक्रोश बढ़ते देख एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा निर्दोष चौक पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर युवती को ढूंढ निकाला जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और मार्ग से हटे।सर्व हिंदू समाज के बैनर तले सुबह 10:30 बजे कामेश्वर मंदिर में लोग एकत्र होने शुरू हुए। सभी किसी बड़े अधिकारी से मिलने की मांग कर रहे थे। कुछ देर बाद एसपी ग्रामीण जम्मू बृजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान वे मंदिर में पूजा-अर्चना करने चले गए। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इसके बाद भीड़ ने रैली के रूप में निर्दोष चौक की ओर कूच किया और वहां चक्का जाम कर दिया। इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मैरा मान्द्रियां तहसील की 19 वर्षीय युवती को लापता हुए दो महीने हो गए हैं। लेकिन पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है। पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही। चेतावनी दी कि जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि युवती को अखनूर के ही गंडारवां गांव के मोहम्मद इमरान ने अगवा किया है। यह भी कहा कि आरोपी जम्मू नगर निगम में कचरा संग्रहण के लिए अस्थायी चालक के रूप में कार्यरत था। इस संबंध में अखनूर थाने में मामला दर्ज है। सबकुछ पता होने के बाद भी पुलिस ने नहीं उठाया ठोस कदम युवती के परिजन ने कहा कि पुलिस को पता है कि किसने युवती को अगवा किया है, इसके बावजूद उसे बरामद करने में पुलिस विफल रही है। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने समय-समय पर खुद इस बारे में जानकारी पुलिस को दी है। लेकिन, पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बताया कि कुछ दिन पहले युवती का फोन स्विच ऑन हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को दी थी। कहा कि अगर पुलिस ने सख्ती से आरोपी के परिजन से पूछताछ की होती, तो लड़की बरामद हो सकती थी। आरोपी जिस गाड़ी में लड़की को अगवा कर ले गया, पुलिस उस गाड़ी तक को ढूंढने में असमर्थ रही है। जांच को हर बार नए सिरे से किया गया शुरूलोगों ने कहा कि बीते दो महीनों में जांच कर रहे कई पुलिस अधिकारी स्थानांतरित हुए। इसकी वजह से जांच को हर बार नए सिरे से शुरू किया गया। उच्चाधिकारियों की ओर से गठित एसआईटी में कोई आईटी विशेषज्ञ होने चाहिए थे, लेकिन उसमें भी वही अधिकारी हैं, जो पहले से इस केस में थे। प्रदर्शन करने वालों में डीडीसी भूषण बराल, पूर्व सरपंच रशपाल शर्मा, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, प्रशांत सागर, रणजीत सिंह, देविंदर सिंह, रोहित शर्मा, निशा देवी, किशोरी शर्मा, त्रिलोचन शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।---------------------------------पुलिस पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से केस में काम कर रही है। युवती की तलाश में कई बार टीम प्रदेश से बाहर भी गई। आरोपी के परिजन को भी गिरफ्तार किया गया था, जो जमानत पर हैं। पुलिस अभी भी उन्हें जांच के लिए थाने बुलाती है। 27 दिसंबर को जो लड़की अगवा युवती के साथ पिकनिक पर गई थी, उससे भी पूछताछ जारी है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। तकनीकी सहायता भी ली जा रही है। शनिवार को एसडीपीओ अखनूर वरिंदर गुप्ता के नेतृत्व में सीट का भी गठन किया गया है। हालांकि वर्तमान में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। जैसे ही कोई सुराग मिलता है, युवती को बरामद कर सौंपेंगे। पुलिस दिन-रात जांच में जुटी है। बृजेश शर्मा, एसपी ग्रामीण-------------------------यह है पूरा मामला27 दिसंबर 2024: जम्मू जिले की मैरा मान्द्रियां तहसील की 19 वर्षीय युवती पिकनिक के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद नहीं लौटी।28 दिसंबर 2024: परिजनों ने पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।29 दिसंबर 2024: पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। 23 फरवरी 2025: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश शर्मा ने नोटिस जारी कर आम जनता से जानकारी पुलिस के साथ सांझा करने की अपील की।2 मार्च 2025: एसडीपीओ अखनूर वरिंदर गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी गठित। --------------एफआईआर नंबर 232/2024, धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:19 IST
Jammu News: दो माह से अगवा युवती का सुराग न लगने पर पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, प्रदर्शन #Jammu #Akhnoor #Protest #SubahSamachar