Jammu News: शास्त्री नगर में व्यवसायिक इस्तेमाल पर आवासीय भवन सील

नगर निगम ने की कार्रवाई, भवन में चल रहा था बैंक, सामान निकालने के निर्देश अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। नगर निगम जम्मू ने शास्त्री नगर में आवासीय भवन का व्यवसायिक इस्तेमाल करने का कड़ा संज्ञान लिया है। भवन को सील कर जेएंडके बैंक प्रबंधन को सामान निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इसमें बताया गया कि भवन की अनुमति आवासीय परिसर के लिए है, जबकि इसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। अब इसे गिराया जाएगा। इस बारे में नगर निगम के पास शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद रिकार्ड की जांच की गई। अब भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब नगर निगम भवन को गिराएगा। दोपहर तीन बजे के करीब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और शटर डाउन कर ताला लगाने के साथ ही किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम के डीसी राजस्व लाल सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: शास्त्री नगर में व्यवसायिक इस्तेमाल पर आवासीय भवन सील #Jammu #Crime #Action #MunicipialCommitte #Seize #SubahSamachar