Jammu News: पीरखो में लोगों बताए सीजनल बीमारियों से बचने के तरीके

जम्मू। पीरखो में महाशिवरात्रि पर मेले के दौरान आयुष विभाग की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही बीमारियों के बचाव की जानकारी भी दी गई। सीजनल और अन्य बीमारियों के संबंधित निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। कैंप प्रभारी डाॅ. हिमानी बुतियाल ने आयुष से स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स देने के साथ सीजनल बीमारियों के बचाव के लिए घरेलू नुस्खे, सामान्य स्वास्थ्य जांच, गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास साफ सफाई और जागरूकता को बढ़ावा देकर कई बीमारियों से बच सकते हैं। शिविर में डाॅ. ईटी महाजन, डाॅ. विकास शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. एसपी शर्मा, पैरा मेडिकल में विपिन खजूरिया, अंकिता, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित शर्मा ने सेवाएं दीं। इससे पूर्व शिविर का पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा ने उद्घाटन किया। ब्यूरो पीरखोमेंबुधवारकोलगाएगएआयुष चिकित्साशिविरमेंलोगोंकोआयुषदवाओंकेमहत्वकेबारेमेंसम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 02:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: पीरखो में लोगों बताए सीजनल बीमारियों से बचने के तरीके #Jammu #Health #Camp #Pirkho #SubahSamachar