Jammu News: आठ इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती
जम्मू। पुलिस विभाग में आठ इंस्पेक्टर को तैनाती दी गई है। इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें इंस्पेक्टर नजरत हुसैन को आरपी रेंज, नजीर अहमद को जेकेएस रेंज, कमल सिंह को आरपी रेंज जबकि कालू दीन, आशीष शर्मा, बीरबल सिंह को जेकेएस रेंज, रोहित गांधी डीकेआर रेंज, जबकि कुलविंद्र सिंह को आरपी रेंज भेजा गया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:29 IST
Jammu News: आठ इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती #Jammu #Police #EightInspector #SubahSamachar