UP: दो फीसदी कमीशन का लालच...साइबर अपराधियों का ऐसा कारनामा, पुलिस को शक न हो; बड़ा खुलासा
साइबर अपराधियों को बोदला स्थित एक जनसेवा केंद्र का संचालक कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध करा रहा था। चार महीने में 40 से अधिक खातों में तीन करोड़ से अधिक की ठगी की रकम जमा कराई गई। खाते उन लोगों से लिए जाते थे, जो मजदूर होते थे। उन्हें खाते में आने वाली रकम का दो फीसदी कमीशन का लालच दिया जाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:14 IST
UP: दो फीसदी कमीशन का लालच...साइबर अपराधियों का ऐसा कारनामा, पुलिस को शक न हो; बड़ा खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #JanSevaKendraOperator #Fraudster #CyberFraudster #FraudOfCrores #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #ठग #साइबरठग #करोड़ोकीठगी #SubahSamachar