सराफ के 31.40 लाख के आभूषण प्रयागराज के कारोबारी ने हड़पे
- वापस मांगने पर आरोपी ने देने से किया इन्कारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सदर बाजार क्षेत्र के सराफ अजय कुमार के 31.40 लाख रुपये के आभूषण प्रयागराज के सराफा कारोबारी ने हड़प लिए। आभूषण या भुगतान मांगने पर आरोपी ने देने से इन्कार कर दिया और अभद्रता की। पीड़ित ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।सदर बाजार में तिलक पार्क के पास अग्रवाल कॉम्पलेक्स में अजय कुमार की पन्ना लाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वह कारीगरों से आभूषण तैयार कराकर दुकानदारों को सप्लाई करते हैं। प्रयागराज के ओल्ड कटरा में अनूप गुप्ता उर्फ अजय की खाटू श्याम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। अनूप गुप्ता उनसे दो वर्ष से आभूषण का कारोबार कर रहा था। गत 24 दिसंबर 2024 को अनूप गुप्ता ने 397.82 ग्राम सोने के आभूषण कूरियर से मंगाए थे। उसने कहा था कि जो आभूषण बिक जाएंगे, उनका हिसाब कर दूंगा और बचे हुए वापस भेज दूंगा। अनूप गुप्ता पर विश्वास करते हुए उन्होंने आभूषण दे दिए। आरोप है कि इसके बाद अनूप ने उनके साथ कोई लेनदेन नहीं किया। उनके आभूषण भी वापस नहीं भेजे। उन्होंने मोबाइल पर आरोपी से बात की तो वह टालमटोल करते हुए बहाने बनाने लगा। इस दौरान कुंभ मेला लग गया और अजय कुमार प्रयागराज नहीं जा पाए। कुंभ मेले के बाद वह प्रयागराज गए तो अनूप गुप्ता ने जल्द ही आभूषण या भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस पर वह प्रयागराज से वापस आ गए। कुछ समय बाद फिर से अनूप गुप्ता से मोबाइल पर बात की तो आरोप है कि उसने अभद्रता करते हुए आभूषण या भुगतान देने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़ित के मुताबिक वर्तमान भाव के हिसाब से उनके आभूषणाें की कीमत 31.40 लाख रुपये है। पीड़ित ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और आभूषण वापस दिलाने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:51 IST
सराफ के 31.40 लाख के आभूषण प्रयागराज के कारोबारी ने हड़पे #JeweleryWorthRs31.40LakhWasSnatchedByPrayagrajBusinessmen #SubahSamachar