Delhi News: करनाल के ज्वेलर की कार से 45 लाख के गहने चोरी

-केशवपुरम इलाके की घटना, करोलबाग से गहने लेकर कार से करनाल जा रहे थे ज्वेलर-कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजामअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। करनाल हरियाणा में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले ज्वेलर की कार से 45 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना केशवपुरम इलाके में तब घटित हुई जब वह करोलबाग से गहने लेकर अपनी कार से करनाल जा रहे थे। जाम में फंसे कार के शीशे को तोड़कर चोर बैग निकाल कर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक 48 साल के सतीश कुमार सपरिवार सेक्टर सात करनाल हरियाणा में रहते हैं। उनके बेटे का नेहरु प्लेस करनाल में ज्वेलरी की दुकान है। सतीश कारोबार में अपने बेटे की मदद करते हैं। केशवपुरम थाने में दर्ज प्राथमिकी में सतीश ने बताया, 28 अगस्त को सतीश को उनके बेटे ने करोलबाग से गहने लेकर आने के लिए कहा था। शाम करीब सात बजे वह करीब 45 लाख के गहने को बैग में रखने के बाद उसे अपने चालक के साथ कार से करनाल ले जा रहे थे। गहने को उन्होंने ड्राइवर की सीट के पीछे नीचे में रख दिया था, जबकि खुद ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। रात करीब 8.45 बजे प्रेमबाड़ी पुल से पहले जाम होने की वजह से उनकी कार रुकी हुई थी। इसी दौरान ड्राइवर के पीछे वाली खिड़की का शीशा तेज आवाज के साथ टूटा और किसी ने गहने वाला बैग निकाल लिया। बदमाशों ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया। फिर वह चालक के साथ कार से बाहर निकले। अन्य वाहन चालकों ने बताया कि वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया और बैग लेकर बाइक से दूसरी सड़क पर भाग गए। लोगों ने उन्हें पास ही स्थित पुलिस पोस्ट पर जाने की सलाह दी। लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। वह ड्राइवर के साथ वजीरपुर इलाके में फैक्टरी चलाने वाले अपने दोस्त रोशनलाल के पास गए। उन्होंने दोस्त को सारी बात बताई। फिर उन्होंने बेटे सक्षम से बातचीत की, जिसे घटना की जानकारी देकर दिल्ली बुला लिया था। विचार विमर्श करने के बाद सतीश अपने बेटे के साथ केशवपुरम थाने पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने घटना की पुष्टि की है और बदमाशों की तलाश किए जाने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: करनाल के ज्वेलर की कार से 45 लाख के गहने चोरी #JewelleryWorthRs45LakhStolenFromAKarnalJeweller'sCar #SubahSamachar