Jhansi: निरीक्षण के दौरान 23 स्कूल बंद...199 शिक्षक मिले गैरहाजिर, बीएसए ने वेतन रोका

21 जुलाई से 30 अगस्त तक बेसिक शिक्षा परिषद के 23 स्कूल निरीक्षण के दौरान बंद मिले। इसके अलावा 199 शिक्षक, अनुदेशक और कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए हैं। विभाग ने सभी का वेतन रोक दिया गया है। सभी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है। बीएसए की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, बबीना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गेवरा 22 अगस्त, प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा 26 अगस्त, बाजना 23 जुलाई, बड़ागांव के प्राथमिक विद्यालय उदैना पालर 12 अगस्त, बामौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नाइकेरा पांच अगस्त, कंपोजिट स्कूल बिलाटी खेत सात अगस्त को बंद मिले। वहीं, 19 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय अचौसा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अचौसा, प्राथमिक विद्यालय खिरियावात, कंपोजिट स्कूल सीरिया व अतरसुवा बंद थे। चिरगांव के प्राथमिक विद्यालय देवल 7 अगस्त, प्राथमिक स्कूल चंदपुरा 22 जुलाई बंद मिले। सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: निरीक्षण के दौरान 23 स्कूल बंद...199 शिक्षक मिले गैरहाजिर, बीएसए ने वेतन रोका #CityStates #Jhansi #TeacherFoundMissing #SalaryStopped #JhansiEducationDepartment #JhansiBsaAction #SubahSamachar