Jhansi: एसएसपी ने विभिन्न थानों में तैनात 200 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव, लंबे समय से जमे थे
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने सोमवार को कई चौकी प्रभारी समेत विभिन्न थानों में तैनात कुल 200 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। कई दरोगा थानों में लंबे समय से जमे हुए थे। चौकी प्रभारी बड़ागांव आशीष धामा को चौकी प्रभारी हंसारी, चौकी प्रभारी ओरछा गेट विवेक कुमार को ग्रासलैंड, निशीत कुमार को नई बस्ती से मऊरानीपुर, अनुज कुमार को मेडिकल कॉलेज से पारीछा, कुलदीप पंवार को मंडी से रानीपुर, पंकज कुमार को किला गेट से बबीना, दीपक धामा को ग्वालियर रोड से पुलिया नंबर नौ, मोहित राणा को ग्रासलैंड से मेडिकल कॉलेज, गोकुल सिंह को मसीहागंज से बंगरा, अंकित पंवार को नैनागढ़ से धमना, राहुल सिंह को हंसारी से भेल, दिलीप पांडेय को बिजौली से ग्वालियर रोड, जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिया नंबर नौ से बामौर भेजा गया है। वहीं, हिमांशु श्रीवास्तव को बदौरा, संजय सिंह पाल को भेल से पुलिस लाइन, रोहित कुमार को बेदौरा से कोतवाली, दामोदर सिंह को पारीछा से बड़ागांव गेट, नवाब सिंह को धमना से ओरछा गेट, भगत सिंह को बंगरा से किला गेट, ओमकार सिंह को चिरगांव से बिजौली, दीपक तोमर को देवरी से मंडी भेजा गया है। उधर, निखिल कुमार को रानीपुर से मसीहागंज, शिवपाल को देवरी, दिनेश चंद्र को बामौर से मोंठ, चंदन सरोज को लहरगिर्द, दिव्य प्रकाश तिवारी को नई बस्ती, स्वाति शुक्ला को नैनागढ़ पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं, शहर कोतवाल राजेश पाल सिंह को मोंठ एवं चिरगांव थाना प्रभारी विद्या सागर को कोतवाली भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 06:51 IST
Jhansi: एसएसपी ने विभिन्न थानों में तैनात 200 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव, लंबे समय से जमे थे #CityStates #Jhansi #TransferOfJhansiInspectors #PoliceAdministrationJhansiNews #SspChangedHisWorkArea #SubahSamachar
