Jhansi: आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां निरस्त, जरूरत के अनुसार चल रहीं 25 ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए तैयारियां पूरी की है। यात्रियों की सुविधा के लिए 46 विशेष ट्रेनों के अलावा जरूरत के मुताबिक 25 ट्रेनें चलाई गईं। इसमें सात ट्रेनें झांसी के प्रमुख स्टेशनों से चलाई जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। रेलवे बोर्ड ने चित्रकूट में 30 आरपीएसएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती की है। डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि टिकट बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार जिस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वहां अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। टिकट लेने में दिक्कत न हो, इसके लिए ग्वालियर, झांसी, चित्रकूटधाम कर्वी और मुरैना में अतिरिक्त टिकट काउंटर बढ़ाए गए हैं। प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए झांसी, चित्रकूट में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। किसी भी इमरजेंसी के लिए 24 घंटे चलने वाला वार रूम तैयार किया है, जहां किसी भी शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। चित्रकूट में तैनात आरपीएसएफ जवान बिहार की दिशा में जाने वाली ट्रेनों की विशेष निगरानी करेंगे। बीना, धौलपुर, इटावा आदि स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों में भी सघन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मौके पर सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, सीनियर डीएससी विवेकानंद नारायण, पीआरओ मनोज सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुड़ेले व सीनियर पीआरआई प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां निरस्त, जरूरत के अनुसार चल रहीं 25 ट्रेनें #CityStates #Jhansi #Rpf #SpecialTrain #Railway #VeeranganaLaxmibai #DrmJhansi #SubahSamachar