Jhansi: मुम्बई राजधानी से उलझी ओएचई, दिल्ली-भोपाल रेलवे रूट रहा तीन घंटे अवरुद्ध, कई ट्रेनें प्रभावित

मंडल रेलवे के करौंदा-आगासोद के बीच मम्बई राजधानी एक्सप्रेस के इंजन का पिटो किलोमीटर नंबर 999-21 पर ओएचई से उलझ गया। गाड़ी करीब एक किलोमीटर दौड़ती रहीं। ओएचई ट्रिप होते ही दिल्ली-भोपाल रूट पर दौड़ने वाली गाड़ियां थम गई। हादसा मंगलवार रात 11.02 बजे हुआ। सूचना पर अफसरों ने तीन टॉवर वैगन मौके पर रवाना कराकर ओएचई मरम्मत का कार्य शुरू कराया। बुधवार तड़के 3.55 बजे ओएचई मरम्मत के बाद 4.30 बजे पहली गाड़ी गोंडवाना एक्सप्रेस को निकाला गया। इस दौरान कई गाड़ियां प्रभावित रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: मुम्बई राजधानी से उलझी ओएचई, दिल्ली-भोपाल रेलवे रूट रहा तीन घंटे अवरुद्ध, कई ट्रेनें प्रभावित #CityStates #Jhansi #OheEntangledWithMumbaiRajdhani #Delhi-bhopalRailwayRouteBlocked #VeeranganaLaxmibaiRailwayStation #JhansiRailwayNews #SubahSamachar