Gurugram News: त्योहारी मौसम में जल संकट से जूझ रहे जॉय विले के निवासी
टैंकरों से की जा रही भरपाई, हाई टीडीएस के कारण स्वास्थ्य संबंधित संकट संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। त्योहारी मौसम में सेक्टर-102 स्थित जॉय विले सोसाइटी में जीएमडीए की लाइन से आने वाला पानी काफी कम मात्रा में आ रहा है। सोसाइटी प्रबंधन टैंकर से पानी मंगाकर इसकी भरपाई कर रहा है। हालांकि, टैंकर से आने वाले पानी में टीडीएस की मात्रा ज्यादा है और लोगों को बीमारियां का खतरा महसूस हो रहा है। निवासियों को कहना है कि टैंकर माफिया अकसर सेक्टर-102 समेत द्वारका एक्सप्रेसवे की मुख्य लाइन को क्षतिग्रस्त कर देते हैं ताकि सोसाइटियां टैंकर खरीदने पर विवश हो। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना होगा। ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। पिछले दिनों पड़ोस की सोसाइटी इंपीरियल गार्डन में भी काफी कम मात्रा में पानी की आपूर्ति हो रही थी। ------सोसाइटी में पानी कम आने के कारण टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। इस पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। करीब 600 टीडीस इस पानी में आया है। इससे लोग बीमार पड़ सकते हैं। टैंकर खरीदने से सोसाइटी पर आर्थिक बोझ तो है ही। -पराग आनंदपिछले एक हफ्ते से सोसाइटी में बहुत ही कम पानी की आपूर्ति हो रही है। जीएमडीए को पानी पाइप लाइनों का ख्याल रखना चाहिए। बाहरी पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। टैंकर के पानी का टीडीएस काफी ज्यादा है। लोग बीमार पड़ सकते हैं। -अजय ठाकुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:29 IST
Gurugram News: त्योहारी मौसम में जल संकट से जूझ रहे जॉय विले के निवासी #JoyVilleResidentsGrappleWithWaterCrisisDuringFestiveSeason #SubahSamachar