Hamirpur News: पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी
हिमाचल प्रदेश के जिला सत्र न्यायालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन अतिरिक्त बढ़ा दिया है। मुख्य आरोपी उमा आजाद के छोटे बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नीरज कुमार और पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थी अजय शर्मा को मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हमीरपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया। पेपर लीक मामले के सभी आरोपी दोसड़का स्थित कारागार में रखे गए हैं। कुल आठ में से एक आरोपी जेओएआईटी की अभ्यर्थी तनु शर्मा को पिछले दिनों जमानत पर रिहा किया गया है। वर्तमान में इस मामले में सात आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। मुख्य आरोपी उमा आजाद, उसके बड़े बेटे नितिन आजाद, दलाल संजीव कुमार और उसका भाई शशिपाल भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। विजिलेंस इस मामले में आयोग के सचिव रहे डा. जितेंद्र से भी कई बार लंबी पूछताछ कर चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 19:49 IST
Hamirpur News: पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी #CityStates #Shimla #JudicialCustody #HpsscNews #HpsscPaperLeakCase #HpsscPaperLeakCaseUpdate #PaperLeakJudicialCustody #SubahSamachar