Punjab: कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का खेल मैदान में अंतिम संस्कार, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, दो और नामजद

पंजाब के जगरांव में शुक्रवार को मारे गए कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का आज गिद्दडविंडी के खेल मैदान में अंतिम संस्कार किया गया।तेजपाल सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी हरजोबनप्रीत सिंह उर्फ काला रूमी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, आरोपी काला को रायकोट-मलेरकोटला रोड से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपकर बैठा हुआ था। तेजपाल के अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने दो और आरोपियों को भी मामले में नामजद कर लिया है।इनकी पहचान हेमन सिंह और सन्नी निवासी इंदिरा कॉलोनी, सोहिया रोड, संगरूर के रूप में हुई है। लिस ने आरोपियों को धारा 103,190,191 (3) बीएनएस 25-54-59 असला एक्ट के अलावा 249 (ए), 249(बी),253,64(2) (ए) बीएनएस के तहत मामले में शामिल किया है। आरोपियों ने हत्या कर फरार हुए आरोपियों को रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का खेल मैदान में अंतिम संस्कार, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, दो और नामजद #CityStates #Ludhiana #Punjab #SubahSamachar