Kanpur: कांशीराम अस्पताल में जल्द शुरू होंगे 12 प्राइवेट वार्ड, 500 रुपये देना होगा शुल्क, ये होंगी सुविधाएं

कानपुर में कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को अब प्राइवेट वार्ड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जल्द ही प्राइवेट वार्ड की सुविधा शुरू हो जाएगी। 12 वार्ड बनकर तैयार हो चुके है। इसमें पेंटिंग का भी कार्य हो गया है। घाटमपुर, बिधनू, नौबस्ता, जाजमऊ, रामादेवी समेत आदि हाईवे पर होने वाले हादसों के घायलों को कांशीराम अस्पताल लाया जाता है। बड़े पैमाने रोगी यहां इलाज कराने आते हैं। अभी तक अस्पताल में प्राइवेट वार्ड की सुविधा नहीं है। इसको देखते हुए अस्पताल के सीएमएस ने प्राइवेट वार्ड के निर्माण के संबंध में शासन को पत्र लिखा था। शासन से अनुमति मिलने के बाद प्राइवेट वार्ड बनवा दिए गए हैं। एक वार्ड का प्रतिदिन का किराया 500 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ओटी और दवाओं का भुगतान अलग से करना है। हालांकि शुल्क अभी निर्धारित नहीं है। प्राइवेट वार्ड में मरीज के बेड के अलावा, उनके तीमारदार के लिए एक डबल बेड होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कांशीराम अस्पताल में जल्द शुरू होंगे 12 प्राइवेट वार्ड, 500 रुपये देना होगा शुल्क, ये होंगी सुविधाएं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanshiramHospitalKanpur #SubahSamachar