Kanpur: छात्र से 25 हजार रंगदारी मांगी, दहशत में जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजन बेहाल…आरोपी गिरफ्तार

कानपुर के रावतपुर में 12वीं के छात्र से दबंग ने 25 हजार रुपये रंगदारी मांगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। दहशत में छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। विनायकपुर के राजीव नगर निवासी जितेंद्र सिंह प्रापर्टी डीलर हैं। उनका एकलौता बेटा अभिषेक सिंह (21) राधेकृष्ण इंटर कालेज से 12वीं का छात्र था। अभिषेक पढ़ाई के साथ सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। पिता ने बताया कि अभिषेक की दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए गोपाला टॉवर निवासी अंकित तिवारी से दोस्ती हुई। वह बेटे से 25 हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: छात्र से 25 हजार रंगदारी मांगी, दहशत में जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजन बेहाल…आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar