Kanpur: ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला हत्थे चढ़ा, तीन साथियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
पनकी पुलिस ने गुजैनी के एक युवक को गिरफ्तार कर खड़े ट्रक, टैंकर, डंपर की टंकियाें से डीजल उड़ाने वाले गिरोह का राजफाश किया है। उसके कब्जे से डीजल, पाइप और अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरोह के तीन सदस्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पनकी औद्योगिक क्षेत्र में कई ट्रक चालकों ने टैंकर से डीजल चोरी करने की शिकायत की थी। यह वारदात अधिकतर हाईवे से सटी गलियों में हो रही थी। पुलिस को पता चला कि देर रात एक कार क्षेत्र में चक्कर लगाती है। थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बुधवार देर रात कार के पीछे पुलिसकर्मियों को लगा दिया जिससे रंगे हाथों गुजैनी निवासी अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास स्विफ्ट कार व अन्य सामान मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन आरोपियों की तलाश चल रही है। महाराजपुर थाना प्रभारी ने गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 18:07 IST
Kanpur: ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला हत्थे चढ़ा, तीन साथियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #KanpurPolice #SubahSamachar
