Kanpur Accident: तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक युवक की मौत…दूसरा घायल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर के घाटमपुर में तेज रफ्तार बाइक बुधवार की देर रात तेजपुर गांव के पास पुलिया से टकरा गई। इससे बाइक सवार दो चचेरे भाई घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों केवड़िया गांव से कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव तेजपुर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी अमर सिंह (22) पुत्र रामसनेही अपने चचेरे भाई पुष्पेंद्र के साथ केवड़िया गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात दोनों बाइक से अपने गांव तेजपुर लौट रहे थे। गांव के कुछ पहले ही उनकी बाइक पुलिया से टकरा गई, जिससे दोनो गिरकर घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Accident: तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक युवक की मौत…दूसरा घायल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar