Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल
कानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही थी और बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर मोड़ के पास पहुंची। भोर का समय होने के कारण संभवतः चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसा इतना भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 05:22 IST
Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurNews #KanpurRoadAccident #SubahSamachar
