Kanpur Road Accident: नशेबाजी या झपकी बनी हादसे की वजह, बस 50 मीटर तक घिसटी…हाईवे पर खून और दहशत, ऐसा था मंजर

कानपुर मेंएक्सप्रेसवे पर मंगलवार भोर करीब 3:20 बजे स्लीपर बस के पलटने के बाद बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की चीखपुकार मच गई। हादसे का शिकार यात्रियों ने पुलिस को पूछताछ में हादसे के अलग-अलग कारण बताए। किसी ने आशंका जताई कि चालक ने ढाबे में शराब पी थी, तो किसी ने कहा कि उसे झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस धमाके की आवाज के साथ पलटी और करीब 50 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। हैलट में भर्ती सतेंद्र, मृतक अनुराग के पिता अजय, रणधीर और शुभम का आरोप था कि लंबी दूरी की बसें यात्रियों को लेकर चलती हैं। उनमें दो ड्राइवर होते हैं। वह खाना खाने के लिए ढाबे पर रोकते हैं। वहां शराब पी जाती और यात्रियों को जान गंवानी पड़ती है। रात में भी इसी तरह आगरा में खाना खाने के लिए बस रोकी गई। आरोप है ड्राइवर बदला और उसने भरपूर शराब पी रखी थी। इसके बाद आगे जाकर लहराकर गाड़ी चलाने लगा। मोबाइल चला रहे कुछ लोगों ने उसे टोका भी लेकिन वह नहीं माना और हादसा कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 06:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Road Accident: नशेबाजी या झपकी बनी हादसे की वजह, बस 50 मीटर तक घिसटी…हाईवे पर खून और दहशत, ऐसा था मंजर #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurRoadAccident #SubahSamachar