Kanpur: बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खुले नाले में गिरा, दो की मौत और नौ घायल, अस्पताल में भर्ती

कानपुर में कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बुधवार तड़के श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। ऑटो में ड्राइवर समेत 11 सवारियां थीं, जो गंगा नहाने के लिए बिठूर जा रही थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतक और घायल कानपुर देहात के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर नवशीलधाम चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऑटो बिठूर की ओर जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए श्रद्धालु सवार थे। नवशीलधाम चौकी से आगे बढ़ते ही श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास के पास रोड पर गड्ढा होने की वजह से ट्रक चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, गाड़ी उल्टी दिशा में आता समझ ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया। इसकी वजह से टेंपो पलट गया। टेंपो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खुले नाले में गिरा, दो की मौत और नौ घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurAccident #SubahSamachar