Kanpur: कंबोडियाई साइबर ठगों के निशाने पर बड़े शहरों के लोग, म्यूल अकाउंट और क्रिप्टो से हो रही है ठगी
कानपुर में कंबोडियाई साइबर ठगों के निशाने पर कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी, इंदौर, जयपुर, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, मुंबई जैसे बड़े शहर के लोग हैं। इनकी चेन दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों को गिरोह में शामिल करते जा रहे हैं। चेन से जुड़े सदस्य म्यूल अकाउंट बनाने और क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं। यह जानकारी क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को अन्य शहरों की साइबर सेल और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से मिली है। इस पर काम शुरू हो गया है। सिग्नेचर ग्रीन सिटी के रिटायर्ड बैंक कर्मी अनिल कुमार सिंह चौहान से क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर ढाई करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने जोधपुर के मास्टरमाइंड महेंद्र, राम निवास, दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया। ठगी गई रकम में से 28 लाख मिल गए हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबित कंबोडिया के साइबर ठग इस समय सक्रिय हैं। यह ऑनलाइन गेम, एप और सोशल मीडिया में दिखाए जाने वाले विशेष तरह के विज्ञापनों से युवकों को जोड़ लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 09:57 IST
Kanpur: कंबोडियाई साइबर ठगों के निशाने पर बड़े शहरों के लोग, म्यूल अकाउंट और क्रिप्टो से हो रही है ठगी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar
