Kanpur: बिहार में जीत का जश्न…भाजपाइयों ने जगह-जगह बांटे लड्डू, राजधानी मार्ग पर पटाखे छुड़ाकर खुशी जाहिर की

शुक्लागंज में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मिष्ठान का वितरण कर व पटाखे छुड़ाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी। नगर के राजधानी मार्ग भातूफार्म मोड़ के पास भाजपा नेता राजेश गुप्ता गोल्डी द्वारा बिहार जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं संग मिलकर लड्डुओं का वितरण कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराने के साथ ही वहां से गुजरने वाले राहगीरों के बीच भी मिष्ठान का वितरण कराया और पटाखे छुड़ाए। इस मौके पर केडी त्रिवेदी, विजय राज सिंह, दुर्गा तिवारी, मोहित तिवारी, बबलू पांडेय, मिंटू, राजन, संतोष यादव, बऊवा, उत्कर्ष सविता, गुड्डू मिश्रा समेत अन्य कई कार्यकर्ता रहे। पोनीरोड डाकतार कालोनी में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी डॉ. एसजी शुक्ला द्वारा आमजन के बीच बिहार जीत की खुशी में मिष्ठान का वितरण किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बिहार में जीत का जश्न…भाजपाइयों ने जगह-जगह बांटे लड्डू, राजधानी मार्ग पर पटाखे छुड़ाकर खुशी जाहिर की #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #BiharElectionResult #Bjp #NdaParty #SubahSamachar