Kanpur: सेंट्रल GST का छापा...लैमिनेटर कंपनी पर कार्रवाई, बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज जब्त

कानपुर में कर चोरी की आशंका में सोमवार को सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने लैमिनेटर कंपनी के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। 26 से ज्यादा अफसरों की टीमों ने कार्रवाई की है। देररात तक टीमें जांच-पड़ताल करती रहीं। शुरूआती जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज हाथ लगे हैं। कंपनी प्रतिष्ठित पान मसाला इकाइयों को पैकेजिंग की सप्लाई करती है। बताया गया कि शाम छहबजे के करीब तीन अलग-अलग टीमों ने एक्यूमैन लैमिनेटर की रनियां स्थित फैक्टरी के साथ ही आजादनगर स्थित आवास, एमरल्ड स्थित फ्लैट पर छापा मारा। बताया गया कि कंपनी का टर्नओवर काफी है। इसके बाद भी कम कर जमा किया जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सेंट्रल GST का छापा...लैमिनेटर कंपनी पर कार्रवाई, बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज जब्त #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #GstRaid #SubahSamachar