Kanpur: विवाह के लिए 11 कन्याओं को भेंट किए वस्त्र, 25 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
जय बाबा आनंदेश्वर सर्वजातीय सेवा संस्थान की ओर से 11 कन्याओं के विवाह के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के सत्संग हाॅल में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें बेटियों को लहंगा, ज्वैलरी, हल्दी व मेंहदी की रस्म के लिए साड़ी और लड़के व लड़की की मां को भी साड़ियां दी गईं। लड़कों को सफारी सूट का कपड़ा, पगड़ी व नोटों की माला दी गई। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 25 फरवरी को होगा। इस दौरान पुरोहित पुकुन तिवारी, उमेश शुक्ला टिंकू, एडवोकेट सुशील पांडेय, संतोष, उमेश आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:04 IST
Kanpur: विवाह के लिए 11 कन्याओं को भेंट किए वस्त्र, 25 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar