Delhi Blast: डॉ. शाहीन के आने से पहले ही पांच संदिग्ध उठाए, NIA और ATS तलाश रहीं मददगार…तोड़ेंगी मॉड्यूल

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पूर्व फैकल्टी डॉ. शाहीन सईद के शहर आने से पहले ही जांच एजेंसियों ने पांच संदिग्धों को उठा लिया है। उनसे एक खास जगह पर पूछताछ चल रही है। जांच एजेंसियों को संदिग्धों के फरार होने की आशंका थी जिस पर सभी को हिरासत में ले लिया गया। एक संदिग्ध कारोबारी बताया जा रहा है। सभी का डॉ. शाहीन से सामना कराया जाएगा। फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने और दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट होने के मामले में डॉ. शाहीन सईद और उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी का नाम आया है। एनआईए, एटीएस, आईबी समेत अन्य एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। एजेंसियां इनसे जुड़े मॉड्यूल और मददगारों की तलाश कर रही हैं। उनको पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. शाहीन के कानपुर और लखनऊ कनेक्शन की जितनी भी जानकारी मिल सके उसको लिया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: डॉ. शाहीन के आने से पहले ही पांच संदिग्ध उठाए, NIA और ATS तलाश रहीं मददगार…तोड़ेंगी मॉड्यूल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar