Delhi Blast: डॉ. जफर बोले- 2012 के बाद कोई वास्ता नहीं, विदेश में बसना चाहती थी, शाहीन के पति का बड़ा बयान

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्रवक्ता डॉ. शाहीन सईद का नाम दिल्ली विस्फोट मामले से जुड़ने के बाद उनके तलाकशुदा पति डॉ. हयात जफर ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। डॉ. हयात ने खुलासा किया है कि डॉ. शाहीन की ऊंची ख्वाहिशों और यूरोप या ऑस्ट्रेलिया में जाकर बसने की जिद ने उनका परिवार तोड़ दिया। केपीएम हॉस्पिटल में तैनात डॉ. हयात जफर ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनका डॉ. शाहीन से पिछले 12-13 वर्षोंसे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारा तलाक लगभग 2012-13 में हो गया था। उनके चले जाने के बाद हमारा कोई संपर्क नहीं रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: डॉ. जफर बोले- 2012 के बाद कोई वास्ता नहीं, विदेश में बसना चाहती थी, शाहीन के पति का बड़ा बयान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #GsvmMedicalCollege #SubahSamachar