Delhi Blast: पुरानी कारों के दो कारोबारियों को उठाया, 1993 सीरियल ब्लास्ट की तरह धमाके करने की थी तैयारी
दिल्ली धमाके में पुरानी कार के इस्तेमाल होने के बाद जांच एजेंसियों ने अपनी नजर पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों पर लगा दी है। दो शहर से पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो लोगों को सुरक्षा एजेंसी ने उठाया है। उनमें से एक पूर्वी क्षेत्र का बताया जा रहा है। उनके दस्तावेज और पुराने मालिकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उनसे पूछताछ के बाद एक दो दिन में कुछ बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। फरीदाबाद में विस्फोटक पकड़े जाने और दिल्ली धमाके के बाद चर्चा में आई डॉ. शाहीन 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह विस्फोट करने की तैयारी में थी। वह डाॅ. जलीस अंसारी उर्फ डाॅ. बम के पैटर्न पर काम कर रही थी। उसका इरादा एक के बाद एक कई धमाके कर देश को हिला देने का था। यह बात अब तक मामले की जांच से जुड़ीं एजेंसियों की पड़ताल में सामने आई है। इसके लिए 32 स्थान चिह्नित करने थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 10:12 IST
Delhi Blast: पुरानी कारों के दो कारोबारियों को उठाया, 1993 सीरियल ब्लास्ट की तरह धमाके करने की थी तैयारी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #DrArifCardiologist #SubahSamachar
