UP: गेमिंग एप के जरिए डॉ. आरिफ और आतंकी डॉ. उमर की होती थी बात, एजेंसियों को टैबलेट से मिले सबूत, ये है आशंका

कानपुर कार्डियोलॉजी के डॉ. आरिफ मीर की दिल्ली विस्फोट में मारे गए डॉ. उमर से गेमिंग एप के जरिये बातचीत होती थी। यह जानकारी जांच एजेंसियों को उसके एप्पल के टैबलेट की जांच के बाद हुई। डॉ. आरिफ के वॉट्सएप में कई ग्रुप भी मिले हैं, जिनमें देश के नामी सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए, एटीएस और यूपी एसटीएफ की विशेष टीम ने डॉ. आरिफ मीर को उठाने के साथ ही उसके कमरे से टैबलेट और दो मोबाइल भी कब्जे में लिए थे। एक मोबाइल डॉ. आरिफ के साथ पहले ही मिल गया था। तीन मोबाइल में से एक की-पैड वाला मोबाइल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गेमिंग एप के जरिए डॉ. आरिफ और आतंकी डॉ. उमर की होती थी बात, एजेंसियों को टैबलेट से मिले सबूत, ये है आशंका #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #DrArifCardiologist #SubahSamachar