Kanpur Fire Accident: कासिफ मेरे भाई, आग लग गई…जान बचाओ, चार मिनट में दानिश ने दो बार मिलाया था फोन

Tragic Fire Accident In Kanpur: कासिफ मेरे भाई आग लग गई.. जान बचाओ। दानिश के ये शब्द मेरे कानों में गूंज रहे हैं। घर की ओर देखता हूं तो लगता है आग से तड़प रहे भाई-भाभी बचाने के लिए मदद मांग रहे हैं। आंख बंद करता हूं तो आग से घिरी बच्चियां नजर आ रही हैं। आंसुओं के सैलाब के साथ रुंधे गले से ये बात मोहम्मद कासिफ ने कही। कासिफ के बड़े भाई दानिश, भाभी नाजली और तीन मासूम भतीजियों ने आग में जलकर दम तोड़ दिया था। कासिफ को इस बात का मलाल है कि वह आखिरी पलों में भाई की मदद नहीं कर सके। मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे कासिफ अपने उसी घर के सामने पड़ी कुर्सियों पर नीचे सिर झुकाए बैठे सिसकते दिखे। कासिफ, उस दिन क्या हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 06:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Fire Accident: कासिफ मेरे भाई, आग लग गई…जान बचाओ, चार मिनट में दानिश ने दो बार मिलाया था फोन #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurFire #TragicFireIncident #SubahSamachar