Kanpur: 24 घंटे में पांच सेंटीमीटर घटा गंगा का जलस्तर, दुश्वारियां बरकरार…छतों पर रह रहे हैं कई परिवार
शुक्लागंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार घट बढ़ रहा है। गुरुवार को खतरे के निशान 113 मीटर से 13 सेमी. दूर पानी बह रहा थी। शुक्रवार को बढ़कर 18 सेमी. दूर रही। बाढ़ प्रभावित मोहल्लों की दुश्वारियां ज्यों की त्यों बनी हैं। जलभराव से लोगों नावों से आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में नौकरीपेशा लोग व छात्रों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार शाम छह बजे गंगा नदी का जलस्तर 112.870 मीटर रिकार्ड किया गया। शुक्रवार शाम छह बजे जलस्तर 112.820 मीटर रिकार्ड किया गया। जलस्तर में मामूली गिरावट आई, लेकिन लोगों की मुश्किलें बरकरार है। मोहल्ला गोताखार, मोहम्मद नगर, कर्बला, हुसैन नगर कटरी, गगनीखेड़ा, फत्तेखेड़ा, मालवीय नगर, श्रीनगर, रविदास नगर, ब्रम्हनगर कटरी, अहमद नगर कटरी, गायत्री नगर, भातू फार्म, अंबिकापुरम समेत अन्य कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी भरा होने के कारण लोगों को छतों पर गुजर बसर करना पड़ रहा है। कई परिवार घरों में ताला लगाकर नाते रिश्तेदारों के यहां रह रहे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:58 IST
Kanpur: 24 घंटे में पांच सेंटीमीटर घटा गंगा का जलस्तर, दुश्वारियां बरकरार…छतों पर रह रहे हैं कई परिवार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #GangaRiverWaterLevelToday #FloodInShuklaganj #SubahSamachar