Kanpur Gangster Case: शातिर संदीप पाल पर गैंगस्टर, बर्रा इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच, इसलिए फंसे थानेदार....

कानपुर में शातिर अपराधी संदीप पाल पर पुलिस ने शनिवार देर रात गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उस पर एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज हैं। बीते महीने पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली थी। वहीं संदीप पाल व उसके साथी को बचाने के फेर में बर्रा थानेदार इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह भी जांच के दायरे में आ गए हैं। वहीं, गलत जानकारी देने पर डीसीपी साउथ ने थानेदार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा जांच कर रही हैं। बर्रा निवासी संदीप पाल पर हत्या का प्रयास, लूट, जुआ, गुंडा एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। एक महीने पहले उसकी दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वह दो सब इंस्पेक्टर गीता सिंह व भूप सिंह को सम्मानित करते दिख रहा था। पुलिस ने दोनों दरोगाओं को निलंबित किया था। एक सप्ताह के भीतर संदीप पाल की हिस्ट्रीशीट खोली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 05:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Gangster Case: शातिर संदीप पाल पर गैंगस्टर, बर्रा इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच, इसलिए फंसे थानेदार.... #CityStates #Kanpur #UpCrime #TwoInspectorsSuspended #AwardFromCriminal #GangsterAct #KanpurCrimeNews #SubahSamachar