UP: बहू को बेटी माना…उसने मेरा घर उजाड़ दिया, बेटे के हत्यारों को सजा मिलते ही फफक पड़े पिता, कही ये बात

कानपुर में कोर्ट का फैसला सुनकर प्रतीक के पिता पुनीत कुमार शर्मा की आंखों से आंसू छलक आए। रूंधे गले से बोले, कोर्ट से मिला इंसाफ, अब बेटे की आत्मा को मिलेगी शांति। बहू जिसे बेटी मानता था, उसी ने मेरे इकलौते बेटे की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया। आखिरी समय में बेटे को देख भी नहीं सका। एक बाप के लिए जवान बेटे की मौत से बड़ा कोई सदमा नहीं हो सकता। खबर सुनकर तो मेरा भी मर जाने का मन किया, लेकिन बेटे को इंसाफ दिलाने और मासूम बच्चों की परवरिश का ख्याल आया। इस पर सबकुछ भूलकर इसी में जुट गया। परिवार में भाइयों ने साथ दिया और बच्चों की अच्छी तरह से परवरिश हो रही है। कोर्ट की तारीखों पर इंसाफ के लिए दौड़ता रहा और आज कोर्ट का फैसला सुनने के बाद कलेजे को ठंडक पड़ी। घटना को याद करते हुए पुनीत ने बताया कि बेटा गोविंद नगर में मेडिकल स्टोर चलाता था। आयुष हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों के पर्चे लेकर आता था और दवा में कमीशन लेता था। इसी दौरान आयुष और प्रतीक की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे आयुष ने मेलजोल बढ़ाया और घर में भी आने-जाने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 09:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बहू को बेटी माना…उसने मेरा घर उजाड़ दिया, बेटे के हत्यारों को सजा मिलते ही फफक पड़े पिता, कही ये बात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar