UP: रोहित नहीं वाहिद निकला प्रेमी…आधार कार्ड से खुलासा, नहीं थे बच्चे और रोज होता था झगड़ा, ये है आशंका
कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में आपसी सहमति से प्रेमी संग रह रही महिला की प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के बाद शव तख्त के नीचे छिपा दिया। वारदात के बाद घर पर बाहर से ताला डालकर भाग निकला। शनिवार की सुबह घर से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने ताला तोड़कर घर की तलाशी ली,तो तख्त के नीचे चादर से छिपाया गया महिला का अर्द्धनग्न शव मिला। उसका मोबाइल फोन भी गायब था। पड़ोसियों ने आरोपी प्रेमी को 29 अक्तूबर की तड़के घर के बाहर बैठे देखा था। इसके बाद से घर पर ताला लटक रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी की तलाश में टीम लगाई हैं। शक्कर मिल खलवा निवासी आशादेवी की बेटी भारती गौतम (35) आठ साल पहले रोहित उर्फ दिलीप कुमार उर्फ वाहिद के साथ चली गई थी। वाहिद नौबस्ता के मछरिया का रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 06:25 IST
UP: रोहित नहीं वाहिद निकला प्रेमी…आधार कार्ड से खुलासा, नहीं थे बच्चे और रोज होता था झगड़ा, ये है आशंका #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #SubahSamachar
