Kanpur: बैराज से कंपनीबाग तक चार लेन का बनेगा नया मार्ग, जाम से मिलेगी निजात…डीपीआर हो रही है तैयार

कानपुर में गंगा बैराज से कंपनीबाग तक चार-लेन का नया मार्ग बनेगा। इससे इस व्यस्त मार्ग में जाम से निजात मिल जाएगी। शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके लिए केडीए ने शिक्षण संस्थान से जमीन खरीदने के लिए भी सहमति ले ली है। सब कुछ तय समय में हुआ तो डेढ़ साल में इस नए मार्ग में वाहन फर्राटा भर सकेंगे। गंगा बैराज से कंपनीबाग चौराहे की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। यह मार्ग विष्णुपुरी धर्मशाला चौराहे तक चार लेन और उसके आगे नवाबगंज कर्बला चौराहे तक संकरा है। वीएसएसडी कॉलेज गेट के पास दो अंधे मोड़ भी हैं। मंधना-शुक्लागंज होते हुए लखनऊ के मोहन लालगंज तक 104 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण और इसी रूट पर स्थित सरैयां रेलवे क्राॅसिंग पर पुल का निर्माण पूरा होने से कंपनीबाग-बैराज रोड पर वाहनों की संख्या और बढ़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बैराज से कंपनीबाग तक चार लेन का बनेगा नया मार्ग, जाम से मिलेगी निजात…डीपीआर हो रही है तैयार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #NewFourLaneRoad #BarrageToCompanyBagh #Kda #SubahSamachar