पनकी हादसा: शादी की बात चल रही थी, अब शव लेकर जा रहे हैं; भाई का छलका दर्द…कहा- घर वालों को क्या जवाब देंगे?
कानपुर के पनकी में जहरीली गैस से चार की माैत के बाद शव पोस्टमाॅर्टम हाउस पहुंचे तो कोहराम मचा रहा। देवरिया के थाना तरकुलवा के ग्राम तौकलपुर के रहने वाले कर्मचारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि वह दाऊद, राहुल, अमित, संजू, सूरज समेत सात लोग एक साल पहले काम करने गांव से आए थे। शुक्रवार को प्लांट को चालू होना था। इसके लिए कुछ समय से युद्धस्तर पर काम चल रहा था। उन्हें क्या पता था कि साथ मिलकर खाना खाकर सोने वाले दोस्त हमेशा के लिए सो जाएंगे। इस हृदयविदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है।गांव में परिवार के बड़े बुजुर्गों ने उनका ख्याल रखने के लिए कहा था, लेकिन वह कुछ न कर सके। अब शव लेकर जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 03:32 IST
पनकी हादसा: शादी की बात चल रही थी, अब शव लेकर जा रहे हैं; भाई का छलका दर्द…कहा- घर वालों को क्या जवाब देंगे? #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #PankiAccident #SubahSamachar
