Kanpur: रुपये देने को लेकर धमका रहे थे, 15 मिस्ड कॉल के बाद सिपाही ने दी जान, बड़े भाई ने पत्नी पर लगाया आरोप

पता नहीं क्यों एक महीने से मेरा सिपाही भाई मान महेंद्र (30) मेरा फोन नहीं रिसीव रहा था। क्या वजह थी मुझे भी नहीं पता। लेकिन एक महीने पहले पत्नी और ससुरालीजनों से विवाद हुआ था। इससे वह बहुत परेशान और आहत था। एक माह पहले उसकी पत्नी के घर वाले घर आकर रूपये देने को लेकर धमका गए थे। मंगलवार को भी उसके मोबाइल पर उनकी 15 से ज्यादा मिस्ड कॉल लगी थी। कहीं से भी पैसा लाकर दो। पोस्टमार्टम हाउस में रुंधे गले यह आरोप सिपाही मान महेंद्र के बड़े भाई देवकीनंदन ने लगाए हैं। मथुरा के गोवर्धन के ग्राम मदोरा गांव निवासी सिपाही के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि 30 नवंबर को मायके पक्ष में शादी थी जिसको लेकर पत्नी कविता लगातार जाने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर दोनों में विवाद के बाद मेरे छोटे भाई ने तीसरी बार आत्महत्या का कदम उठाया और जान दे दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: रुपये देने को लेकर धमका रहे थे, 15 मिस्ड कॉल के बाद सिपाही ने दी जान, बड़े भाई ने पत्नी पर लगाया आरोप #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar