UP: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में घटिया निर्माण, यूरिडा की टीम का निरीक्षण; ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख जुर्माना
कानपुर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम ग्रिड योजना में भी घटिया निर्माण कराया जा रहा है। नगर निगम जोन-4 के अवर अभियंता ने बुधवार को स्वरूपनगर थाना मोड़ से मटका तिराहा होते हुए ग्वालिन चौराहा तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण में लापरवाही सामने आई। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और मानक प्रक्रिया के उल्लंघन पर ठेकेदार कंपनी एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर निगम सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के तहत घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहा, बसंत विहार मेट्रो स्टेशन चौराहे से यशोदानगर होते हुए गोपालनगर में राजाराम चौक, कर्रही रोड, कल्याणपुर बगिया क्रासिंग रोड और किदवईनगर के ब्लाक से बाबाकुटी चौराहा रोड बनवा रहा है। शहर में पहली बार 16.88 किलोमीटर लंबी ये सड़कें 149.15 करोड़ से बनवाई जा रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:06 IST
UP: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में घटिया निर्माण, यूरिडा की टीम का निरीक्षण; ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख जुर्माना #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #CmGridYojanaKanpur #Urida #SubahSamachar
