ऋषिकेश हत्याकांड: जिस हाथ से बहन को छुआ…वही काट डाला, CCTV से बचने को बिना नंबर ई-रिक्शा से ढोए शव के टुकड़े
कानपुर में कार चालक ऋषिकेश के दोस्त हत्यारोपी शिवकटरा निवासी मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश और रिशू वर्मा को चकेरी पुलिस ने सोमवार को काकोरी के जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मामले में चार आरोपी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या करने से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक की बात स्वीकारी है। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस और ऑपरेशन त्रिनेत की नजरों से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने के लिए बिना नंबर वाले ई-रिक्शे का इस्तेमाल किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 06:18 IST
ऋषिकेश हत्याकांड: जिस हाथ से बहन को छुआ…वही काट डाला, CCTV से बचने को बिना नंबर ई-रिक्शा से ढोए शव के टुकड़े #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RishikeshMurderCase #KanpurMurderCase #OperationTrinetra #SubahSamachar