Kanpur: सांसद-विधायक ने जिस सड़क का लोकार्पण किया, उसका एस्टीमेट तक नहीं बना था…गड्ढे और गिट्टी जस की तस
कानपुर में सांसद और भाजपा विधायक ने आधी-अधूरी उस्मानपुर रोड का लोकार्पण कर दिया। जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने के लिए इस सड़क को जितने हिस्से में ट्रेंच बनाने के लिए खोदा था उतनी बनाने के नाम पर लीपापोती कर दी। वेंडी स्कूल चौराहे के पास और वहां से निरालानगर तिराहे तक तीन जगह सड़क ही नहीं बनाई। गुरुवार को एक जगह गिट्टी फैली और दो स्थानों पर गड्ढे नजर आए। जहां ट्रेंच बनाई उसमें से कुछ जगह गिट्टी उखड़ने लगी है, जबकि पाइपलाइन बिछाने के दौरान ट्रेंच के आसपास टूटी सड़क जस की तस छोड़ दी गई। गंगा बैराज से दक्षिणी क्षेत्र में पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए जल निगम कंपनीबाग चौराहे से रावतपुर तिराहा, काकादेव, विजयनगर, सीटीआई, निरालानगर, उस्मानपुर होते हुए बारादेवी मंदिर दक्षिणी द्वार चौराहे के सामने साकेतनगर तक मुख्य पाइपलाइन बिछवा रहा है। साकेतनगर से निरालानगर होते हुए शास्त्री चौक तक गंगा इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने पाइपलाइन बिछाई। ठेकेदार ने करीब 10 दिन पहले साकेतनगर से निरालानगर तक उतनी ही सड़क आधी-अधूरी बनवाई जितने हिस्से में खोदाई कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:20 IST
Kanpur: सांसद-विधायक ने जिस सड़क का लोकार्पण किया, उसका एस्टीमेट तक नहीं बना था…गड्ढे और गिट्टी जस की तस #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #UsmanpurRoad #KanpurNagarNigam #SubahSamachar
