Kanpur: छह साल की बेटी ने खोला मां की हत्या का राज, बोली- मम्मी को मारटकर टांगा, पति-सास पर एफआईआर दर्ज

कानपुर में पतारा क्षेत्र के चतुरीपुर गांव में 23 नवंबर को विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतका, जो साढ़ थाना के गुगुरा गांव निवासी पिता की बेटी थी। उसकी शादी चतुरीपुर गांव में हुई थी। 23 नवंबर को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला था। पिता ने उसी समय ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस बीच, मृतका की छह वर्षीय बेटी ने अपने नाना को बताया कि पापा व दादी ने मम्मी को मारकर टांग दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: छह साल की बेटी ने खोला मां की हत्या का राज, बोली- मम्मी को मारटकर टांगा, पति-सास पर एफआईआर दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurNews #SubahSamachar