Kanpur: चोरी का प्रयास करते रंगे हाथ धरा गया संदिग्ध, व्यापारियों की सतर्कता से टली वारदात, पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर में बुधवार की मध्य रात्रि महाराजपुर रूमा स्थित यूपीएसआईडीसी फायर स्टेशन के पास व्यापारियों की सजगता से चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। दो दिन पहले इसी इलाके की एक परचून की दुकान में चोरी हुई थी, और इस बार फिर से चोरी का प्रयास किया गया। सवायजपुर निवासी कृष्णा कुशवाहा को संदिग्ध हालात में पकड़कर व्यापारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय निवासी ज्ञानेंद्र, जो मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपने कैमरे में गतिविधि देखी और तुरंत सतर्क हो गए। दुकानदार पहले से जाग रहे थे, उन्होंने मध्यरात्रि डायल 112 पर सूचना दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:39 IST
Kanpur: चोरी का प्रयास करते रंगे हाथ धरा गया संदिग्ध, व्यापारियों की सतर्कता से टली वारदात, पुलिस ने भेजा जेल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar
