Kanpur: शिक्षकों का कमाल; सरकारी स्कूल को बना दिया बेमिसाल, प्रोजेक्टर से पढ़ाई…विज्ञान लैब में सीख रहे बच्चे
सरकारी स्कूलों का जिक्र आते ही बदहाल शिक्षा विभाग की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सरकारी स्कूल की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिससे आपका सरकारी स्कूल के प्रति नजरिया बदल सकता है। यह तस्वीरें कानपुर जिले के भीतरगांव ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय तिवारीपुर की है। यहां बच्चों को लैब और प्रोजेक्टर के जरिये शिक्षा दी जा रही है। प्रोजेक्टर से जहां प्राइमरी स्तर के बच्चों में स्कूल आने की रुचि बढ़ रही है, वहीं जूनियर के बच्चे ब्रह्मांड में खगोलिय गतिवीधियों की जानकारी को सचित्र देख ध्यानमग्न होकर पढ़ाई करते हैं। परिसर में विज्ञान की एक लैब भी है, जिसमें लेंस, सूक्ष्मदर्शी, परखनली, रसायन पदार्थ सहित जीवविज्ञान से संबंधित चीजें रखी हैं। बच्चों के लिए एक पुस्तकालय भी है, जहां बच्चे अपनी मनपसंद पुस्तक पढ़ते हैं। पूरा परिसर हरे-भरे पौधों के आकर्षक से भरा है। प्रतिवर्ष बच्चों की बढ़ती संख्या स्कूल में बदलाव की कहानी बयां कर रही है। इस सरकारी स्कूल में बच्चों को वे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जो आमतौर पर कान्वेंट स्कूल में बच्चों को मिलती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:15 IST
Kanpur: शिक्षकों का कमाल; सरकारी स्कूल को बना दिया बेमिसाल, प्रोजेक्टर से पढ़ाई…विज्ञान लैब में सीख रहे बच्चे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #TiwaripurCompositeSchool #SmartClasse #ScienceLab #SubahSamachar
