Kanpur: बड़ा चौराहा होगा और बड़ा…द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा, पुलिस का नगर निगम के अफसरों के साथ निरीक्षण

कानपुर में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस, नगर निगम, मेट्रो, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग मिलकर कार्य करने जा रहे हैं। इसमें जहां कारण दूर होंगे वहीं चौराहों के आकार बढ़ाने की योजना बनी है, जिसकी शुरुआत बड़ा चौराहा और द चाट चौराहे से हो रही है। सोमवार को पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और मेट्रो के अधिकारियों ने बड़ा चौराहा, नरोना चौराहा, घंटाघर का निरीक्षण किया। स्वरूपनगर में दि चाट चौराहे को वनवे करने पर सहमति बनी। इसे जल्द लागू किया जाएगा। शहर में अपराध से कहीं ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या है। यह स्थित सुबह और शाम को लगभग हर चौराहे और तिराहे की है। जीटी रोड के किनारे से गुजरी मंधना अनवरगंज रेलवे क्रॉसिंग का भी यही हाल रहता है। पूर्व में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई समेत अन्य विभागों ने कवायद की। सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के बोझ में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए नए सिरे से प्लानिंग की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बड़ा चौराहा होगा और बड़ा…द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा, पुलिस का नगर निगम के अफसरों के साथ निरीक्षण #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar