Kanpur: मैरिज हॉल…होटल किसके? ऋषिकांत के साथ रहे पुलिसकर्मियों की जांची जा रहीं संपत्तियां, सवाल- किस तरह बनाई
कानपुर में निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला के साथ लंबे समय तक शहर में तैनात रहे कुछ पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। कमिश्नरी पुलिस के अधिकारी और एसआईटी यह जानना चाह रही है कि पुलिस सर्विस के दौरान उनके पास इतनी संपत्ति कैसे आई है। यह किस तरह से बनाई गई। इन सभी की गुपचुप तरीके से रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसमें एलआईयू के साथ कुछ विशेष पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर अखिलेश दुबे के साथ मिलीभगत कर संपत्तियों के अवैध कारोबार करने के आरोप लगे। एसआईटी ने सबूत मांगे जिस पर शिकायकर्ताओं ने उनकी पत्नी, भतीजे और अन्य रिश्तेदारों के नाम से 33 कंपनियां बनाकर कारोबार होने के सबूत दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 06:01 IST
Kanpur: मैरिज हॉल…होटल किसके? ऋषिकांत के साथ रहे पुलिसकर्मियों की जांची जा रहीं संपत्तियां, सवाल- किस तरह बनाई #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RishikantShukla #Sit #SubahSamachar
