Kanpur: बिना ऑपरेशन कबाड़ हुई 82 लाख की मॉड्यूलर ओटी, इंजीनियरों ने निष्प्रयोज्य घोषित किया…अब सवा करोड़ लगेंगे

कानपुर के उर्सला अस्पताल में 82 लाख रुपये से बनाई गई माॅड्यूलर ओटी बिना किसी ऑपरेशन के कबाड़ हो गई। यह 2009-10 में बनाई गई थी। निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने इंजीनियरों से निरीक्षण कराया तो उन्होंने निष्प्रोज्य घोषित कर दिया। उनका कहना है कि इसका जीर्णोद्धार भी नहीं हो सकता है। तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में इस तरह की ओटी बनाई जाए तो 1.25 करोड़ रुपये लागत आएगी। अस्पताल के मुख्य भवन में वार्ड पांच के पास सन 2009-10 में 15 बाई 15 के कमरे में मॉड्यूलर ओटी बनवाई गई थी। एनआरएचएम के बजट से करीब 82 लाख रुपये की लागत आई थी। उसी समय एनआरएचएम घोटाले का मामला उजागर हुआ तो इसकी आंच ओटी तक पहुंच गई। ओटी बनाने में घोटाले की अफवाह भी उड़ी। इसके बाद से इसका संचालन शुरू नहीं हो सका जब स्थितियां कुछ ठीक हुईं तो ओटी में लगी कुछ मशीनों में खराबी आ गई। इन मशीनों का एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) कराया ही नहीं गया था, जिसके चलते मशीनों की मरम्मत नहीं हुई और ओटी की स्थिति खराब होती गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बिना ऑपरेशन कबाड़ हुई 82 लाख की मॉड्यूलर ओटी, इंजीनियरों ने निष्प्रयोज्य घोषित किया…अब सवा करोड़ लगेंगे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #UrsulaHospitalKanpur #SubahSamachar